राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Gangster Dawood Ibrahim)और उसके 'डी' कंपनी गैंग (D Company Gang) से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम राशि (Cash Reward Amount) देने की घोषणा की है। अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Underworld Gangster Dawood Ibrahim) के लिए एनआईए (NIA) ने 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Gangster Dawood Ibrahim)और उसके ‘डी’ कंपनी गैंग (D Company Gang) से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए नकद इनाम राशि (Cash Reward Amount) देने की घोषणा की है। अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Underworld Gangster Dawood Ibrahim) के लिए एनआईए (NIA) ने 25 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। एनआईए (NIA) के मुताबिक दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का गिरोह हथियार, विस्फोटक, ड्रग्स और नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN)की तस्करी के लिए भारत में इकाई की स्थापना करने की कोशिश में लगा है और पाकिस्तानी एजेंसियों (Pakistani Agencies) और आतंकी संगठनों (Terrorist Organizations) के साथ मिलकर आतंकी हमले करने की फिराक में है।
दाऊद के सहयोगियों पर भी ईनामी राशि का ऐलान
जांच एजेंसी ने इब्राहिम के करीबी शकील शेख उर्फ छोटा शकील (Shakeel Sheikh alias Chhota Shakeel) पर 20 लाख रुपये और हाजी अनीस उर्फ अनीस इब्राहिम शेख (Haji Anees alias Anees Ibrahim Sheikh) , जावेद पटेल उर्फ जावेद चिकना (Javed Patel aka Javed Chikna) और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर (Ibrahim Mushtaq Abdul Razzaq Memon aka Tiger) पर 15-15 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है।
1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों का आरोप
ये सभी 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों (1993 Mumbai Serial Bomb Blasts) के मामले में वांछित आरोपी हैं। अधिकारी ने कहा कि एनआईए (NIA) ने उनके बारे में जानकारी मांगी है जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। एजेंसी ने फरवरी में ‘डी कंपनी’ (D Company) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। एनआईए (NIA) ने एक बयान में कहा कि दाऊद इब्राहिम कास्कर (Dawood Ibrahim Kaskar) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा एक वैश्विक आतंकवादी (Global Terrorist) नामित किया गया है, जो एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क (International Terrorist Network) चलाता है, जिसका नाम डी-कंपनी (D Company) है, जिसमें अनीस इब्राहिम शेख, छोटा शकील, जावेद चिखना और टाइगर मेमन जैसे उसके करीबी सहयोगी शामिल हैं।