HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Night Curfew in Delhi: अब दिल्ली में भी लगा रात्रि कर्फ्यू, कोरोना के तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

Night Curfew in Delhi: अब दिल्ली में भी लगा रात्रि कर्फ्यू, कोरोना के तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

Night Curfew in Delhi: कोरोना वायरस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का देश में खतरा बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा। दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे का रहेगा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Night Curfew in Delhi: कोरोना वायरस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का देश में खतरा बढ़ता जा रहा है। देश के कई राज्यों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। दिल्ली में सोमवार 27 दिसंबर से रात्रि कर्फ्यू लागू हो जाएगा। दिल्ली में कल से नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे का रहेगा

पढ़ें :- अगर संविधान खत्म हो गया तो आपको रोजगार नहीं मिलेगा, आरक्षण खत्म हो जाएगा...राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

हालांकि, इस दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। बता दें कि, रविवार को दिल्ली में रिकॉर्ड कोरोना के 290 मामले सामने आए हैं। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में 279 कोरोना मरीज मिले थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस माह में कोरोना संक्रमण से यह सातवीं मौत है। बीते गुरुवार को राजधानी में 125 लोग संक्रमित मिले थे लेकिन शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 180 तक पहुंच गई थी।

नाइट कर्फ्यू के दौरान जानिए किस पर रहेगा रोक
. नाइट कर्फ्यू लागू होने से रात 11 बजे के बाद कोई आयोजन नहीं हो सकेगा।
. ऐसे में सभी होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस, पब रात 11 बजे से पहले ही बंद हो जाएंगे।
. नए साल के जश्न पर भी रहेगी पाबंदी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...