1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ind vs WI 1st Test : कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा, डेब्यू में ही यशस्वी ने बना दिया महारिकॉर्ड

Ind vs WI 1st Test : कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये कारनामा, डेब्यू में ही यशस्वी ने बना दिया महारिकॉर्ड

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। उनके बल्ले से इस साल जमकर बरस रहे हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) के पहले मैच में मौके को उन्होंने खूब भुनाया और डेब्यू टेस्ट (Debut Test) में ही शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। उनके बल्ले से इस साल जमकर बरस रहे हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series) के पहले मैच में मौके को उन्होंने खूब भुनाया और डेब्यू टेस्ट (Debut Test) में ही शतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो कारनामा अभी तक कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज (Indian opener) नहीं कर पाया है।

पढ़ें :- India World Cup Team : संजय मांजरेकर ने चुनी वर्ल्ड कप टीम; कोहली-हार्दिक समेत कई धुरंधरों का नाम गायब

दरअसल, डोमनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वह डेब्यू मैच में शताक जड़ने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक ऐसा कमाल किया है, जो कई दिग्गज नहीं कर पाये। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के बाहर डेब्यू मैच में बतौर ओपनर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका (Dominica) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 350 गेंदों पर 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यशस्वी ने अभी तक अपनी पारी में 14 चौके लगाए हैं। टेस्ट मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को वह अपने डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ना चाहेंगे। पहली पारी में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने भी 103 रनों की पारी खेली। वहीं, यशस्वी और विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज़ पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में 2 विकेट खोकर 312 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त ले ली है।

 

पढ़ें :- IPL 2024 : अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा,मैच फीस का 50 प्रतिशत का लगा जुर्माना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...