नया वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में URMU सुलतानपुर शाखा की टीम ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शाखा मंत्री पंकज दुबे के नेतृत्व में सुलतानपुर के दोनों सहायक मंडल अभियंता, रेल पथ निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय, ट्रेन मैनेजर लाबी, लोको लाबी, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, RPF, GRP, विद्युत समान्य, विद्युत TRD, सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन, मुख्य टिकट निरीक्षक, सहित सभी कार्यालय के इंचार्ज एवं कर्मचारियों से मिल कर नये साल की बधाई दी है।
लखनऊ। उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (Northern Railway Mazdoor Union) ने सभी कर्मचारियों को नए साल की बधाई दी। नया वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में URMU सुलतानपुर शाखा की टीम ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को शाखा मंत्री पंकज दुबे के नेतृत्व में सुलतानपुर के दोनों सहायक मंडल अभियंता, रेल पथ निरीक्षक प्रथम एवं द्वितीय, ट्रेन मैनेजर लाबी, लोको लाबी, स्टेशन अधीक्षक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, RPF, GRP, विद्युत समान्य, विद्युत TRD, सिग्नल टेलीकम्युनिकेशन, मुख्य टिकट निरीक्षक, सहित सभी कार्यालय के इंचार्ज एवं कर्मचारियों से मिल कर नये साल की बधाई दी है।

इसके लिए सहायक मण्डल मंत्री सह शाखामंत्री पंकज दुबे के साथ में सुभाष चन्द्र मौर्य, मिथिलेश पाण्डेय, इन्द्रजित कुमार, एसपी यादव, मुकेश कुमार, विकास कुमार धीरज मिश्रा, सियाराम चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।