हर किसी को किसी न किसी चीज़ का नशा होता है काई बार ये नशा आपको बिगाड़ देता है तो कई बार एडिक्शन के चलते आप बुरे काम करने लग जातें। आपने अब तक कई तरह के एडिक्शन के बारे में सुना होगा, जिसमें ड्रग एडिक्शन, कोई व्यक्ति शराब पीने का आदी होता है कोई सिगरेट पीने का इत्यादि।आपको बता दें। आज हम आपको यहां बता रहे हैं अपनी उन सेलेब्रिटीज के बारे में जो इनसे हटकर सेक्स एडिक्शन के शिकार हैं।
मुंबई: हर किसी को किसी न किसी चीज़ का नशा होता है काई बार ये नशा आपको बिगाड़ देता है तो कई बार एडिक्शन के चलते आप बुरे काम करने लग जातें। आपने अब तक कई तरह के अडिक्शन के बारे में सुना होगा, जिसमें ड्रग एडिक्शन, कोई व्यक्ति शराब पीने का आदी होता है कोई सिगरेट पीने का इत्यादि।
आपको बता दें। आज हम आपको यहां बता रहे हैं अपनी उन सेलेब्रिटीज के बारे में जो इनसे हटकर सेक्स एडिक्शन (sex addiction) के शिकार हैं। आपको बता दें, सेक्स से जुड़े बातों पर खुल कर बातें करते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
रणवीर सिंह की तरह हींं बेवाक राखी सावंत भी सेक्स रिलेटेड कंन्फेशन के मामले में काफी खुलकर बोलती हैं।और अपनी सेक्स अपील के बारे में भी खुलकर बात करती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता हैं रणवीर सिंह (Ranveer singh) जिन्होंने सेक्स पर बात करते हुए कहा कि उनकी सेक्स लाइफ काफी एक्टिव है जिसके बिना वो नहीं रह सकते.
View this post on Instagram
पूर्व गोल्फ चैंपियन रह चुके हैं टाइगर वुड्स की रासलीला जब लोगों के सामने आई, तो इनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई। साथ हीं इनका करियर भी चौपट हो गया। सेक्स एडिक्शन से छुटकारा पाने के लिए इन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा था। टाइगर वुड्स ने इस बात को खुद हीं स्वीकार भी किया था कि उन्होंने अपनी 5 साल की शादी में लगभग 120 औरतों के साथ सेक्स किया।
View this post on Instagram
एंजलीना जोली की एक्स-लेजबियन जेनी शिमिजू ने उनके सेक्स अडिक्शन के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि ब्रैड पिट से पहले जोली की जिंदगी में आने वाले लोगों की फेहरिस्त बहुत हीं ज्यादा लंबी है। जोली के एक्स -हस्बेंड बिली बॉब ने अपनी ही सेक्स थैरेपिस्ट से अफेयर्स कर लिया था।
पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन
View this post on Instagram
ब्रिटनी स्पीयर्स सेक्स के मामले में जरा सा भी कोताही बरतने का नाम नहीं लेती। और इसी वजह से वो कई बार न्यूज़ में भी छाई रहती हैंं।