1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है: अखिलेश यादव

सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है: अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर में स्कूल में घटी घटना को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है। विपक्षी पार्टियां लगातार इसको लेकर निशाना साध रही हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बच्चों के गले मिलने वाला वीडियो शेयर कर लिखा कि, क्षमा से बड़ी शक्ति और प्रेम का प्रतीक और कुछ नहीं हो सकता।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुजफ्फरनगर में स्कूल में घटी घटना को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है। विपक्षी पार्टियां लगातार इसको लेकर निशाना साध रही हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बच्चों के गले मिलने वाला वीडियो शेयर कर लिखा कि, क्षमा से बड़ी शक्ति और प्रेम का प्रतीक और कुछ नहीं हो सकता।

पढ़ें :- UP News : सीएम योगी, बोले- जो बैलेट पेपर लूटने का काम करते थे, वो EVM पर उठा रहे हैं सवाल

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, बच्चों का गले मिलना एक सकारात्मक संदेश है क्योंकि प्रेम का पाठ पढ़ाने से ही सच्चा हिंदुस्तान बरक़रार रहेगा। अब इससे एक क़दम आगे बढ़कर मेल—मिलाप कराने वालों को उस शिक्षिका से बच्चे के पिता को राखी भी बंधवानी चाहिए क्योंकि समस्या की असली जड़ बच्चों के बीच दुराव की नहीं है बल्कि उस शिक्षिका के हृदय में दुष्प्रचार से जन्मायी गयी घृणा की है।

साथ ही कहा, आशा है वो बड़े मन से पश्चाताप भी करेंगी और आजीवन प्रायश्चित के साथ ये संकल्प भी कि वो अब ताउम्र बच्चों को प्रेम का संदेश देंगी और उन अमानवीय-असामाजिक विचारों और तत्वों को सदैव के लिए अपने से न केवल दूर रखेंगी वरन उनके ख़िलाफ़ आवाज़ भी उठाएंगी। एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी।

सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है। हमारी यही कामना है कि वो न स्वयं किसी नकारात्मक प्रचार का हिस्सा बनें और नहीं किसी और को उसका शिकार होने दें। क्षमा से बड़ी शक्ति और प्रेम का प्रतीक और कुछ नहीं हो सकता।

 

पढ़ें :- पूर्व सांसद धनंजय सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत, पर सजा पर लगी रहेगी रोक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...