लर्नर लाइसेंस (Learner's License) बनवाए जाने का कोटा 16 से बढ़ाकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। पूरे प्रदेश के कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस माध्यम से घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे।
लर्नर लाइसेंस (Learner’s License) बनवाए जाने का कोटा 16 से बढ़ाकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। पूरे प्रदेश के कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस माध्यम से घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे। दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन के साथ टाइम स्लाट लेकर RTO कार्यालय में भी Learner’s License बनाए जाने का विकल्प दिया गया है। इससे Learner’s License के इच्छुक आवेदकों की राह और आसान होगी।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आय दिन 450 Learner’s License का कोटा है। जिसमें से केवल 72 आवेदन घर बैठे हो रहे थे। लेकिन कोटा बढ़ने के बाद इनकी संख्या 225 हो जाएगी। यानी 225 आवेदक अब घर बैठे लर्निंग डीएल का आनलाइन आवेदन करके परीक्षा देने के बाद लाइसेंस प्रिंट आउट कर सकते हैं।