HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अब Rakhi Sawant ‘ड्रीम में एंट्री’ होनी जरूरी, रिलीज हुआ दमदार सॉन्ग…देखें VIDEO

अब Rakhi Sawant ‘ड्रीम में एंट्री’ होनी जरूरी, रिलीज हुआ दमदार सॉन्ग…देखें VIDEO

अक्सर चर्चाओं से घिरी रहने वाली राखी सावंत अपने बैचलरेट पार्टी नंबर, 'ड्रीम में एंट्री'  के ज्योतिका टंगरी के डांस कवर के साथ एक ऑल-आउट डांस वीडियो में दमदार वापसी कर चुकी हैं।  इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है। इसके बोल विश्वास राणे ने दिए हैं। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: अक्सर चर्चाओं से घिरी रहने वाली राखी सावंत अपने बैचलरेट पार्टी नंबर, ‘ड्रीम में एंट्री’  के ज्योतिका टंगरी के डांस कवर के साथ एक ऑल-आउट डांस वीडियो में दमदार वापसी कर चुकी हैं।  इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है। इसके बोल विश्वास राणे ने दिए हैं।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

इसके डांस कवर को कोरियोग्राफ और निर्देशन शबीना खान ने किया है। ओरिजनल वीडियो में एक्ट्रेस प्रिया आनंद ने डांस किया, जबकि राखी के कवर में उनका ट्रेडमार्क हाई एनर्जेटिक डांस वाला वर्जन है।

राखी सावंत ने कहा ‘ये धमाके वाला गाना है (यह गाना एक धमाका है)! मैंने इसे पहली बार सुना और मैं तुरंत नाचना चाहती थी। जब एक डांस कवर करने का विचार आया और वह भी मेरी पसंदीदा शबीना खान द्वारा कोरियोग्राफी के साथ। मैं इसके लिए तैयार थी। बहुत मजा आया।’

राखी सावंत  ने आगे कहा- ‘मैं उत्साहित हूं कि मेरा डांस कवर अब आप सभी को देखने के लिए उपलब्ध है। मैंने लंबे समय के बाद एक फुल-ऑन डांस नंबर किया है और मैं सुपरचार्ज हो गई हूं। अब मेरे लिए अगले कुछ हफ्तों के लिए यह केवल ‘ड्रीम में एंट्री’ है।’

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...