HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Champion of Change Maharashtra संस्करण में कई दिग्गज़ों का सम्मान, देखें तस्वीरें

Champion of Change Maharashtra संस्करण में कई दिग्गज़ों का सम्मान, देखें तस्वीरें

इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (Interactive Forum on Indian Economy) द्वारा ताजमहल पैलेस होटल में प्रतिष्ठित राज्य मान्यता पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ (Champion of Change Maharashtra) महाराष्ट्र समारोह आयोजित किया गया। विजेताओं को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान किया। यह समारोह डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजनैतिक, सिनेमा , सामाजिक कल्याण और उधयोग जगत के दिग्गज सम्मानित किया गए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (Interactive Forum on Indian Economy) द्वारा ताजमहल पैलेस होटल में प्रतिष्ठित राज्य मान्यता पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ (Champion of Change Maharashtra) महाराष्ट्र समारोह आयोजित किया गया। विजेताओं को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान किया। यह समारोह डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजनैतिक, सिनेमा , सामाजिक कल्याण और उधयोग जगत के दिग्गज सम्मानित किया गए।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

‘चैम्पियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार विजेताओं का चयन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली प्रख्यात जूरी द्वारा किया जाता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन चैंपियंस को सम्मानित करना है जिन्होंने साहस, सामाजिक कल्याण (social welfare), विकास और समाज के पालन-पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक नायकों के रूप में काम किया है।

सम्मानित किए गए दिग्गजों की लिस्ट

प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में श्री देवेन्द्र फडणवीस, श्री दिलिप वल्से पाटिल, श्री नाना पटोले, श्रीमती सिंधुताई सपकाल, श्री सत्यजीत भटकाल, श्री उदित नारायण, श्री पोपटराव पवार, श्री शांतिलाल मुत्था, श्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुमारी पलक मुच्छल, श्रीमती उषा एस॰ काकड़े, श्री मोतीलाल ओसवाल, श्री जैकी श्रौफ, डॉ. जसवंत पाटिल, श्रीमती दीया मिर्जा, श्री हिमांशु शाह को चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र संस्करण से सम्मानित किया गया।

अन्य प्रमुख विजेताओं में डॉ. मधु पराशर, श्री एस.पी भारिल्ल, श्रीमती अगाथा सुशीला अंथोनी डायस श्रीमती ज्योत्सना रेड्डी, श्री जसपाल सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, श्री अमित बुदानिया। कुमारी जरीन मानचंदा, श्रीमती नेहा सुंदेशा, श्रीमती भाविनी खख्खर, श्री कौशिक पलीचा, श्री संजय कालिका मिश्रा, श्री राज आशू, श्री पंचम सिंह, श्री नरेन्द्र फिरोदिया, श्री यतिन गुप्ते, श्री रामचंद्र सिंह, श्री कपिल मेहरा को भी पुरस्कृत किया गया।

पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम

चैम्पियन ऑफ़ चेंज के फ़ाउंडर नंदन झा ने दी बधाई 

इस अवसर पर चैम्पियन ऑफ़ चेंज के फ़ाउंडर नंदन झा ने कहा कि चैम्पियन ऑफ़ चेंज के महाराष्ट्र संस्करण में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी द्वारा चैम्पियन ऑफ़ चेंज के अन्य राज्यों में भी आयोजन किया जाएगा। चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड है। और चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र पुरस्कार इन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार का एक हिस्सा है. इस राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना 2018 में अधिवक्ता नंदन झा ने की, और प्रति वर्ष यह पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय प्रधान मंत्री, माननीय राज्यपाल या भारत के किसी प्रमुख संवैधानिक व्यक्ति द्वारा प्रदान किया जाता हैं।

इस पुरस्कार का आयोजन इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी और इसके मासिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका पावर कॉरिडोर, समाचार पोर्टल पंचायती टाइम्स (ग्रामीण भारत की आवाज को आगे ले जाने वाला सबसे बड़ा डिजिटल समाचार मंच) के साथ किया जाता है।  पिछले 3 वर्षों से राष्ट्रीय पुरस्कार के मुख्य अतिथि रहे हैं-भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी और महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी।

“चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड” के पिछले उल्लेखनीय विजेताओं में श्री एमके स्टालिन (तमिलनाडु के सीएम), श्री प्रमोद सावंत (गोवा के सीएम), श्री हेमंत सोरेन (झारखंड के सीएम), श्री एन बीरेन सिंह (मणिपुर के सीएम) शामिल हैं। स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज (जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर), श्री अनुराग ठाकुर (केंद्रीय खेल, युवा मामले, सूचना और प्रसारण मंत्री), श्री मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उप मुख्यमंत्री) श्री श्रीपद नाइक (राज्य मंत्री, भारत सरकार), और भारतीय फिल्म उद्योग से पुरस्कार पाने वालों में श्रीमती हेमा मालिनी, श्रीमती सुष्मिता सेन, श्रीमती शिल्पा शेट्टी, श्री पहलाज निहलानी, और श्री सोनू निगम शामिल हैं।

पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...