प्रधानमंत्री ने कहा कि, यह एक दर्दनाक घटना है। सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैंने उनसे मुलाकात की।
Odisha Train Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। घटनास्थल पर पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की, जिसके बाद वह बालासोर के अस्पताल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, यह एक दर्दनाक घटना है। सरकार घायलों के इलाज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर घटना है, हर कोण से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। रेलवे ट्रैक बहाली की दिशा में काम कर रहा है। मैंने उनसे मुलाकात की।
रेल मंत्री के सामने ही ममता ने उठाये सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में कहा, ‘यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे।