ये क्लिप उनकी मूवी 'क्लीन शेवन' से था जिसे लेकर अभिनेत्री ने बताया कि वीडियो में दिखई दे रही महिला वो नहीं हैं। लीना यादव की मूवी 'Parched' में राधिका ने एक सेक्स वर्कर का रोल भी निभाया था जिसे 2016 में शानदार रिस्पोंस भी पाया था।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने बताया कि मूवी ‘Parched’ उनके पास ऐसे समय पर आया जब उन्हें इसकी आवश्यकता थी। उन्होंने अपने उस वक़्त को भी याद किया जब उनका न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। ये क्लिप उनकी मूवी ‘क्लीन शेवन’ से था जिसे लेकर अभिनेत्री ने बताया कि वीडियो में दिखई दे रही महिला वो नहीं हैं। लीना यादव की मूवी ‘Parched’ में राधिका ने एक सेक्स वर्कर का रोल भी निभाया था जिसे 2016 में शानदार रिस्पोंस भी पाया था।
अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए राधिका ने मीडिया से बोला, “मैं ऐसा ही कोई किरदार चाहिए था क्योंकि जब आप बॉलीवुड में होते हैं तो आपको लगातार बताया जाता है कि आपको अपने शरीर के साथ क्या करना है और मैंने भी इस बात पर जोर दिया है कि अपने शरीर और चेहरे के साथ कुछ नहीं करूंगी। जब मेरा न्यूड वीडियो लीक हुआ तब मैं क्लीन शेवन के लिए शूट कर रही थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
मुझे बुरी तरह से ट्रोल किया गया। मैं कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल पाई। ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि मीडिया कुछ कह रही थी बल्कि इसलिए क्योंकि मेरा वॉचमैन, ड्राइवर और मेरे स्टाइलिस्ट का ड्राइवर भी मुझे उन तस्वीरों से पहचानने लगा था।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राधिका न आगे बात करते हुए बोला “वो विवादित तस्वीरें नग्न अवस्था में ली गई सेल्फीज थी और समझदार आंखों वाला कोई भी व्यक्ति ये जान लेगा कि वो मैं नहीं हूं। मुझे नहीं लगता है कि इस बारे में अमिन कुछ कर सकती थी या उसे नजरअंदाज कर दूं। इसलिए जब मैंने ‘Parched’ में अपने कपड़े उतारे तो मुझे एहसास हुआ अब मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pragya Jaiswal Picture: प्रज्ञा जैसवाल ने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें की शेयर, फैंस ने दिए गजब रिएक्शन