HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Ola ’72 Hour Electric Rush’ festival offers : त्योहार पर ओला का खास  ऑफर, नकद छूट के साथ पाएं कई लाभ

Ola ’72 Hour Electric Rush’ festival offers : त्योहार पर ओला का खास  ऑफर, नकद छूट के साथ पाएं कई लाभ

ओला इलेक्ट्रिक दशहरा त्योहार के खास मौके पर ग्राहकों के लिए '72 घंटे इलेक्ट्रिक रश' ऑफर लेकर आई है। कंपनी S1 स्कूटर रेंज पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस सहित कई लाभ दे रही है। यह ऑफर केवल 24 अक्टूबर तक सीमित है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ola ’72 Hour Electric Rush’ : ओला इलेक्ट्रिक दशहरा त्योहार के खास मौके पर ग्राहकों के लिए ’72 घंटे इलेक्ट्रिक रश’ ऑफर लेकर आई है। कंपनी S1 स्कूटर रेंज पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस सहित कई लाभ दे रही है। यह ऑफर केवल 24 अक्टूबर तक सीमित है।
’72 Hour Electric Rush’ ऑफर में ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक अपने सभी स्कूटरों पर 5,000 रुपये तक की नकद छूट दे रही है। साथ ही कंपनी इन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर नो-कॉस्ट EMI पर 7,500 रुपये तक के लाभ दे रही है। सभी स्कूटरों पर 5-वर्ष की बैटरी वारंटी भी है, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। ग्राहक ब्रांड के सेंटर पर अपने मौजूदा ICE स्कूटरों को एक्सचेंज कर सकते हैं।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...