बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और कुछ कैरक्टर पोस्टर्स (Character Posters) भी सामने आए हैं।
OMG 2 Story : बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और कुछ कैरक्टर पोस्टर्स (Character Posters) भी सामने आए हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में फिल्म की कहानी लीक होने का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है।
दरअसल, ओह माय गॉड 2 की कहानी (OMG 2 Story) को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म होमोफोबिया (Homophobia) पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी भारतीय स्कूल में सेक्स एजुकेशन (Sex Education) जरूरी करने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। जिसमें होमोफोबिया यानी एक ऐसा डर है जो लोगों में होमोसेक्सुअल (Homosexual) लोगो को देख कर होता है। फिल्म का प्लॉट किसी रेडिट अकाउंट पर लीक हुआ है।
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में एक गे (Gay) लड़के को कॉलेज में स्टूडेंट्स काफी बुली करते हैं। जिससे तंग आकर वह सुसाइड कर लेता है। इस घटना से टूट चुका कॉलेज प्रफेसर यानी पंकज त्रिपाठी कॉलेज में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य करने की कोशिश करते हैं ताकि स्टूडेंट्स को जानकारी मिले और किसी अन्य को ये झेलना न पड़े। इसका विरोध धार्मिक लोग करते हैं और इसे ईश्वर की रचना के खिलाफ मानते हैं।
फिल्म में पंकज त्रिपाठी शिव भक्त प्रफेसर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वह भगवान शिव (अक्षय कुमार) की मदद लेंगे। वहीं, यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आएंगी।
आदिपुरुष की तरह हो सकता है बवाल
फिल्म की कहानी को लेकर जैसा दावा किया जा रहा है, अगर ऐसा होता है तो विवाद खड़ा हो सकता है। आदिपुरुष में जो धार्मिक तथ्यों से खिलवाड़ किए गए थे उससे दर्शक पहले से ही आहत हैं। ऐसे में होमोफोबिया और सेक्स एजुकेशन जैसे टॉपिक को धर्म से जोड़ने पर विवाद खड़ा हो सकता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि ओह माय गॉड के पहले भाग में अहम किरदार निभाने वाले परेश रावल इसी वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बने।