सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चिट्ठी वायरल हो रही है। चोर ने जिस मंदिर में चोरी की थी उसी मंदिर को चिट्ठी लिखकर सारे चोरी किए गहने को वापस कर दिया।
सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चिट्ठी वायरल हो रही है। चोर ने जिस मंदिर में चोरी की थी उसी मंदिर को चिट्ठी लिखकर सारे चोरी किए गहने को वापस कर दिया। चोर की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, मामला ओडिशा के भुवनेश्वर का है। जहां चोर के मुताबिक उसने साल 2014 में यहां गोपीनाथपुर गांव के मंदिर से भगवान के गहने चोरी किए थे। लेकिन चोर ने अब सारे चोरी किए गहने मंदिर को वापस लौटा दिए हैं।
खुद पुलिस जिसे न पकड़ सकी वो खुद लौटा गया गहने
मीडिया के अनुसार मंदिर से भगवान के मुकुट, कान की बाली, कंगन और बांसुरी चोरी हो गए थे। जिसके बाद मामले को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस चोर को न पकड़ सकी।
गहनों के साथ दिए सौ रुपये जुर्माना
इन गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपये थी। हालांकि, अब चोर ने दो दिन पहले यानी 15 मई की रात को मंदिर के बाहर गहनों को रख दिया। जेवरों को वापस करने के साथ-साथ चोर ने अंग्रेजी में चिट्ठी भी छोड़ी थी। इसमें लिखा है कि ‘मैंने गहनों के साथ 301 रुपये भी रखें हैं, जिसमें 201 रुपये मंदिर के हैं और 100 रुपये जुर्माने के तौर पर रखे हैं।
मैंने गहने चुराने के बाद कई बुरे सपने देखे है। मेरी लाईफ में कई दिक्कतें आईं, इस वजह से मैंने गहनों को वापस करने का फैसला किया है। हालांकि, इसमें मैंने अपना नाम पता नहीं बताया है।
2014 में चोरी हुए गहनों को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि बहुत मुश्किल से भगवान के गहनों को खरीदा गया था। उम्मीद नहीं थी कि चोरी के बाद ये वापस मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान ने चोर को सजा दी है, इसलिए उसने इन गहनों को लौटाया है।