1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मेरे जन्मदिन पर करीबियों के यहां ED भेजकर अमूल्य तोहफा दिया है, भूपेश बघेल का पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना

मेरे जन्मदिन पर करीबियों के यहां ED भेजकर अमूल्य तोहफा दिया है, भूपेश बघेल का पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। बुधवार को ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीति सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी समेत कई करीबियों के यहां पर छापेमारी की। ईडी की इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। बुधवार को ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के राजनीति सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी समेत कई करीबियों के यहां पर छापेमारी की। ईडी की इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की इस छापेमारी को अपन बर्थडे गिफ्ट बताते हुए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार’।

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाले को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...