HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Monsoon Session of Parliament 2022 : पीएम मोदी बोले- सांसद राष्ट्रहित में करें सदन का उपयोग

Monsoon Session of Parliament 2022 : पीएम मोदी बोले- सांसद राष्ट्रहित में करें सदन का उपयोग

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament)  से पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक की। यह बैठक संसद भवन परिसर में ही हुई। मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने सांसदों से सहयोग की अपील की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament)  से पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक की। यह बैठक संसद भवन परिसर में ही हुई। मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने सांसदों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, यह सत्र महत्वपूर्ण है। इसी समय, राष्ट्रपति पद और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। आज मतदान भी हो रहा है। इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति, नए उपराष्ट्रपति उनका मार्गदर्शन प्रारंभ होगा।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हम हमेशा सदन को संवाद का एक सक्षम माध्यम मानते हैं। तीर्थक्षेत्र मानते हैं। जहां खुले मन से संवाद हो। जरूरत पड़े तो वाद-विवाद हो। आलोचना भी हो। चीजों का बारीकियों से विश्लेषण हो। ताकि, नीति व निर्णयों में सकारात्मक योगदान हो। उन्होंने कहा कि सांसदों से आग्रह करूंगा कि गहन और उत्तम चर्चा हो। सदन को जितना ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकें, इसके लिए सबका प्रयास हो। सभी के प्रयास से सदन चलता है। सदन की गरिमा बनाने के लिए हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए इस सत्र का राष्ट्रहित का उपयोग करें। आजादी के लिए जिन्होंने अपनी जवानी खपा दी, जिंदगी जेलों में काटी। उनके सपनों को याद रखते हुए सदन का सर्वाधिक उपयोग करें।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...