1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पोंगल उत्सव पर PM मोदी बोले- तमिल संस्कृति पूरे भारत और इंसानियत की साझी विरासत

पोंगल उत्सव पर PM मोदी बोले- तमिल संस्कृति पूरे भारत और इंसानियत की साझी विरासत

PM Narendra Modi at Pongal celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने गायों को खाना खिलाया और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पोंगल समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "हमारी तमिल संस्कृति पूरे भारत और पूरी इंसानियत की साझी विरासत है। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना पोंगल जैसे त्योहारों से और मज़बूत हुई है।"

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi at Pongal celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने गायों को खाना खिलाया और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पोंगल समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हमारी तमिल संस्कृति पूरे भारत और पूरी इंसानियत की साझी विरासत है। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना पोंगल जैसे त्योहारों से और मज़बूत हुई है।”

पढ़ें :- Somnath : पीएम मोदी बोले- धार्मिक आतंकवाद लगातार हमला करता रहा, फिर भी हर दौर में सोमनाथ उठता रहा

दिल्ली में पोंगल समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पोंगल एक ग्लोबल त्योहार बन गया है। पिछले साल, मुझे तमिल संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला, जो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की साझी विरासत है। उन्होंने कहा, “पोंगल हमें सिखाता है कि प्रकृति के प्रति आभार सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि हमारे रोज़ाना के जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। मैं खेती से जुड़े युवा तमिल लोगों से सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं।”

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...