HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Twitter के पूर्व सीईओ के बयान पर राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- ‘कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है’

Twitter के पूर्व सीईओ के बयान पर राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- ‘कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है’

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को ट्वीट कर ट्विटर के संस्थापक पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Twitter founder and former CEO Jack Dorsey) के बयान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को कटघरे में खड़ा किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को ट्वीट कर ट्विटर के संस्थापक पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Twitter founder and former CEO Jack Dorsey) के बयान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को कटघरे में खड़ा किया है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि ट्विटर के संस्थापक पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (CEO Jack Dorsey)ने बयान जारी कर कहा कि भारत सरकार के द्वारा किसान आंदोलन के दौरान जो टि्वटर अकाउंट आंदोलन का समर्थन करते थे। उन्हें बंद करने का दबाव बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगर यह हाल अंतर्राष्ट्रीय माध्यमों का है तो देश की न्यूज़ एजेंसी का क्या हाल होगा? राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि ‘कलम और कैमरा पर बंदूक का पहरा है।

पढ़ें :- किसानों का दिल्ली कूच : राकेश टिकैत ने किया खुला समर्थन, बोले-किसानों के साथ हुआ अन्याय तो दिल्ली हमसे ज्यादा दूर नहीं

बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी। जैक डोर्सी के आरोपों पर अब सरकार ने पलटवार किया है। भारत के आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा करार दिया है। साथ ही जैक डोर्सी पर भारत के प्रति पक्षपातपूर्ण और भेदभाव भरा व्यवहार करने का भी आरोप लगाया।

पढ़ें :- Wrestlers Protest: खाप पंचायत का सरकार को अल्टीमेटम, राकेश टिकैत बोले-बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ मंजूर नहीं

जैक डोर्सी ने लगाए थे ये आरोप

पढ़ें :- गंगा नदी में मेडल बहाने के लिए पहुंचे पहलवानों को मनाने पहुंचे नरेश टिकैत, केजरीवाल बोले-पूरे देश की आंखों में आंसू हैं

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत सरकार पर आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने कई अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की थी और बात नहीं मानने पर ट्विटर को भारत में बंद करने की धमकी दी थी। डोर्सी ने कहा कि ‘सरकार की तरफ से उनके कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की बात कही गई। साथ ही नियमों का पालन नहीं करने पर ऑफिस बंद करने की धमकी दी गई।’

सरकार ने दिया ये जवाब
केंद्र सरकार के आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए जैक डोर्सी के आरोपों को झूठ बताया। चंद्रशेखर ने लिखा कि ‘यह ट्विटर के इतिहास के उस धुंधले दौर को साफ करने की कोशिश है, जब ट्विटर डोर्सी के कार्यकाल में लगातार भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा था। साल 2020 से लेकर 2022 तक ट्विटर ने भारतीय कानूनों के मुताबिक काम नहीं किया और जून 2022 से भारतीय कानूनों का पालन शुरू किया। किसी को भी जेल नहीं हुई और ना ही ट्विटर को बंद किया गया। डोर्सी के कार्यकाल के दौरान ट्विटर को भारत की संप्रभुता और भारतीय कानूनों को स्वीकार करने में समस्या थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...