1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में तीसरे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिर में लगी भक्तों की भीड, हर तरफ जय हनुमान ज्ञान गुनसागर की गूंज

लखनऊ में तीसरे बड़े मंगल पर शहर के हनुमान मंदिर में लगी भक्तों की भीड, हर तरफ जय हनुमान ज्ञान गुनसागर की गूंज

यूपी के राजधानी में इन दिनों बड़े मंगल की धूम है। शहर में आज तीसरा बड़ा मंगल है। आप को बता दें कि लखनऊ में तीसरे बड़े मंगल में श्रद्धालुओं की शहर भर के हनुमान मंदिर में हनुमत दर्शन के लिये भारी भीड़ है। सुबह भोर से ही लोगों ने मं​​दिरों में जाकर पूजा पाठ व सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, हनुमान बाण आदि का पाठ कर लड्डू का भोग लगा रहें हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के राजधानी में इन दिनों बड़े मंगल की धूम है। शहर में आज तीसरा बड़ा मंगल (Third Bada Mangal) है। आप को बता दें कि लखनऊ में तीसरे बड़े मंगल (Third Bada Mangal)  में श्रद्धालुओं की शहर भर के हनुमान मंदिर में हनुमत दर्शन के लिये भारी भीड़ है। सुबह भोर से ही लोगों ने मं​​दिरों में जाकर पूजा पाठ व सुंदर कांड पाठ (Sundar Kand Paath) , हनुमान चालीसा पाठ(Hanuman Chalisa Paath) , हनुमान बाण (Hanuman Baan) आदि का पाठ कर लड्डू का भोग लगा रहें हैं। शहर के गली कूचों में आज के दिन भंडारों का आयोजन किया जा रहा है।

पढ़ें :- दिल्ली में आज से वर्क फ्रॉम होम और PUC के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल; प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए कई पाबंदियां लागू

बता दें कि आज के दिन आलमबाग से लेकर चारबाग हो या हो ऐशबाग या फिर ग्रीन सिटी गोमती नगर इन सभी जगहों में हर तरफ भंडारों का आयोजन किया गया है। कहीं बूंदी पूरी का प्रसाद तो कहीं छोला चावल तो कहीं कड़ी चावल का प्रसाद बांटा जा रहा है तो कहीं कुल्फी,छाछ, आईस क्रीम,पना, फ्रूटी आदि का प्रसाद बांटा जा रहा है। अलीगंज के हनुमान सेतु मंदिर में तो हनुमान भक्तों की सुबह चार बजे से ही भीड़ लगीं है हर कोई लाइन में लग कर अपने बारी के आने की आस में हनुमान के भजनों में लीन हैं।

आपको बताते चले कि इन दिनों नौतपा भी चल रहा है और नौतपा के बीच आज तीसरा बड़ा मंगल है। इस भयानक नौतपा की गर्मी में भी हनुमान भक्तों की अस्था को हनुमान दर्शन के लिये ​नहीं डिगा पाया। आपको बता दें कि इन भंडारों में क्या छोटा क्या बड़ा हर तबके के लोग लाइन में लग कर हनुमान जी के बड़े मंगल का प्रसाद छक-छक कर ग्रहण कर रहें हैं।

देखा जाय तो नौतपा (Nautapa) को देखते हुए हर मंदिरों में दर्शन करने वालों के लिए शुद्ध पीने का पानी हवा के लिये पंखे कूलर की पूरी व्यवस्था की गई है। तीसरे बड़े मंगल में अलीगंज हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु मंदिर में श्रद्धालुओं की सब से ज्यादा भीड़ नजर आ रही हैं

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...