झारखंड में खिजरी विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जय जोहार,हम BJP की नफरत और अन्याय भरी राजनीति को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी।
खिजरी। झारखंड में खिजरी विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जय जोहार,हम BJP की नफरत और अन्याय भरी राजनीति को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने देंगे। झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी। इस जन आंदोलन में झारखंड की जनता INDIA गठबंधन के साथ है।
जो कोई भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बात करता है, लिखता है और उनकी गलतियां बताता है- BJP उसे जेल में डलवा देती है
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो कोई भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बात करता है, लिखता है और उनकी गलतियां बताता है- BJP उसे जेल में डलवा देती है। उनके पीछे ED, IT, CBI जैसी जांच एजेंसियां लगा दी जाती हैं। लेकिन जब देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों पर अन्याय होता है तो नरेंद्र मोदी चुप बैठ जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर जी द्वारा दिए गए संविधान के कारण ही महिलाओं, गरीबों, पिछड़ों को.. देश के हर वर्ग को वोट का अधिकार मिला। आज नेता घर-घर आकर आपसे वोट मांगते हैं। आपको यह शक्ति देश के संविधान से मिली, जो कांग्रेस की देन है।
LIVE: Congress President Shri @kharge addresses the public in Khijri, Jharkhand. https://t.co/Vmk5Uh6gow
— Congress (@INCIndia) November 16, 2024
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
संविधान की वजह से ही आज हमें वोट का अधिकार मिला है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती कल से आरंभ हुई है। ऐसे में मैं आप सब को जोहार बोलकर नमस्कार करता हूं। भगवान बिरसा मुंडा , बाबा तिलका मांझी , सिदो-कान्हू जैसे सभी नायकों को याद करता हूं। ये सभी आदिवासी अस्मिता और संस्कृति के प्रतीक हैं। आज इन सभी की सोच और विरासत हमारे संविधान में दिखती है। महात्मा गांधी , ज्योतिबा फुले , नेहरू , बाबासाहेब अंबेडकर , डॉ. राजेंद्र प्रसाद , सरदार पटेल , सुभाषचंद्र बोस जैसे अनेक लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराया और हमें संविधान दिया। संविधान की वजह से ही आज हमें वोट का अधिकार मिला है।
मैं आज बीजेपी के नेताओं से पुछना चाहता हूँ कि पिछले दस साल में देश में कितने घुसपैठिए घुसे हैं और अगर घुसे हैं तो उन्हें रोकने की ज़िम्मेदारी किसकी थी?
13 नवंबर को झारखंड में पहले चरण के 43 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं। झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरना धर्म कोड आदिवासी संस्कृति और धार्मिक पहचान का अहम हिस्सा है। हम चाहते हैं कि इसे तुरंत लागू कर, आदिवासी समाज के अधिकारों और सम्मान की रक्षा की जाए। बीजेपी कभी आम आदमी के मुद्दों की बात नहीं करती। बीजेपी लगातार झारखंड में घुसपैठियों का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। डरा रहे हैं कि घुसपैठियों का क़ब्ज़ा हो जाएगा। मैं आज बीजेपी के नेताओं से पुछना चाहता हूँ कि पिछले दस साल में देश में कितने घुसपैठिए घुसे हैं। और अगर घुसे हैं तो उन्हें रोकने की ज़िम्मेदारी किसकी थी? क्या मोदी-शाह की नहीं है? दस साल से घुसपैठ नहीं रूकी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पद केवल भाषण देने के लिए, लोगों को डराने के लिए नहीं होते हैं। काम करने के लिए होते हैं।