1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : आश्रम में हर कपल से लिपटा दिखा एक बाबा? भड़के लोग, बोले-‘ओशो नहीं OYO..’

Viral Video : आश्रम में हर कपल से लिपटा दिखा एक बाबा? भड़के लोग, बोले-‘ओशो नहीं OYO..’

Osho Aashram Couple Viral Video- सोशल मीडिया पर बाबाओं की अपनी अलग फैन फॉलोविंग होती है। मशहूर फिलॉसफर ओशो को लेकर इंडिया में काफी चर्चा होती है। लोग उनके आश्रम में जाते हैं काफी सुकून मिलने की बातें करते हैं। लेकिन इस वक्त ओशो के आश्रम से कथित तौर पर एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोग भड़क गए हैं। इस वीडियो में कपल्स दिख रहे हैं जो कि गले लगे हुए हैं। इन सभी कपल्स के साथ साथ एक बाबा नजर आ रहा है जिसने इन दोनों को पकड़ा हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Osho Aashram Couple Viral Video- सोशल मीडिया पर बाबाओं की अपनी अलग फैन फॉलोविंग होती है। मशहूर फिलॉसफर ओशो को लेकर इंडिया में काफी चर्चा होती है। लोग उनके आश्रम में जाते हैं काफी सुकून मिलने की बातें करते हैं। लेकिन इस वक्त ओशो के आश्रम से कथित तौर पर एक वीडियो सामने आया है जिसको देखकर लोग भड़क गए हैं। इस वीडियो में कपल्स दिख रहे हैं जो कि गले लगे हुए हैं। इन सभी कपल्स के साथ साथ एक बाबा नजर आ रहा है जिसने इन दोनों को पकड़ा हुआ है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

फिलहाल आप देखिए ये वीडियो…

एक बार में देखने पर ऐसा लग रहा है कि कपल्स के साथ बाबा ने भी उनको हग किया हुआ है। वीडियो ओशो आश्रम का बताया जा रहा है और इसको enlightenment_abhii नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये पूरी तरह से गलत है। किसी ने इस वीडियो का मजाक बनाया को कोई कई भद्दे कमेंट्स कर रहा है।

ओशो नहीं ओयो..

लोग इस वीडियो पर भडके हुए हैं और इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं। हालांकि यहां क्या चल रहा है ये कोई नहीं जानता। एक ने लिखा​ कि ‘ओशो नहीं ये ओयो है। एक का कहना है कि इसको देखकर ये थ्रीसम जैसा क्यों लग रहा है। एक ने लिखा, कि यार पैसे नहीं और परिवार में फंसा हुआ हूं वरना आता। एक ने लिखा, कि ‘एडमिशन का प्रोसेस क्या है।एक ने लिखा, कि संभोग से समाधि की ओर। एक ने लिखा कि ‘ऐसा आश्रम सही है। इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...