HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हमारा मकसद पैसा गरीबों की जेब में डालने का, BJP आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों को देने का करती है काम: राहुल गांधी

हमारा मकसद पैसा गरीबों की जेब में डालने का, BJP आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों को देने का करती है काम: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, मध्य प्रदेश का किसान और मजदूर मजबूत नहीं है तो इसका मतलब हिंदुस्तान कमजोर है। हमारा मकसद पैसा गरीबों के जेब में डालने का है। जबकि BJP का मकसद आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों और बड़े कांट्रैक्टर्स को देने का हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

MP Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के विदिशा में चुनावी जनसभा को संंबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की आंधी चल रही है और यहां पर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। साथ ही दावा किया कि, मध्य प्रदेश में की जनता कांग्रेस को करीब 150 सीटें देने जा रही है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में 5 साल पहले आपने कांग्रेस की सरकार चुनी थी, लेकिन मोदी, शिवराज सिंह चौहान और अमित शाह ने MLAs को खरीद कर आपकी चुनी हुई सरकार चोरी कर ली थी। BJP के नेताओं ने आपके निर्णय और दिल की आवाज को कुचलने का काम किया था। प्रदेश के किसानों, युवाओं, छोटे व्यापारियों के साथ धोखा किया। BJP ने कहा था कि कांग्रेस ये नहीं कर पाएगी लेकिन हमने पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था।

उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में आप युवाओं से पूछोगे कि-आप क्या करते हैं? उनका जवाब होता है-कुछ नहीं। मोदी जी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में हमने 500 कारखाने खोले हैं, लेकिन मोदी जी द्वारा खोला हुआ एक भी कारखाना नहीं दिखता। अभी मुझे पता चला कि आपके शहर के विकास के लिए 1,700 करोड़ रुपए भेजे गए, लेकिन आप तक एक रुपया नहीं पहुंचा। सारे पैसे BJP के भ्रष्ट मंत्रियों के जेब में चले गए।

राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से हमने कहा कि-BJP ने जितना पैसा जनता से लूटा है, आप उतना पैसा जनता के जेब में डालोगे। हमने छत्तीसगढ़ में धान का सही दाम देने का वादा किया था। आज वहां धान के लिए 2800 रुपए/ क्विंटल मिल रहे हैं और चुनाव के बाद 3200 रुपए/ क्विंटल मिलेगा। साथ ही कहा, मध्य प्रदेश का किसान और मजदूर मजबूत नहीं है तो इसका मतलब हिंदुस्तान कमजोर है। हमारा मकसद पैसा गरीबों के जेब में डालने का है। जबकि BJP का मकसद आपका पैसा अडानी जैसे अरबपतियों और बड़े कांट्रैक्टर्स को देने का हैं।

 

पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...