HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. टूटती सांसों के बीच दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगी राहत

टूटती सांसों के बीच दिल्ली पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलेगी राहत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी सबसे ज्यादा होती जा रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार केंद्र से गुहार लगा रही है। इस बीच बुधवार तड़के ऑक्सीजन के टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से स्थिति बिगड़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी सबसे ज्यादा होती जा रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार केंद्र से गुहार लगा रही है। इस बीच बुधवार तड़के ऑक्सीजन के टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली के कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

अब इन टैंकरों को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के सुपर्द्व किया जाएगा। दिल्ली प्रशासन के अधिकारी आगे जहां जरूरत होगी वहां इन टैंकर को पहुंचाने का काम करेंगे। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन आठ दिन में कुल 631.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर आई है।

उत्तर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 27 अप्रैल से 4 मई तक आठ अलग-अलग ट्रेन में ऑक्सीजन टैंकर आए। इन टैंकरों को दिल्ली कैंट, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला व गुरुग्राम आदि जगहों पर उतारा गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन्हें जरूरत के मुताबिक अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाने का काम किया। आने वाले समय में और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए ऑक्सीजन लेकर आएंगी।

 

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...