HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दर्दनाक हादसा: बरेली में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, भाई-बहन समेत तीन की मौत

दर्दनाक हादसा: बरेली में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार लोगों को रौंदा, भाई-बहन समेत तीन की मौत

भोजीपुरा क्षेत्र के कुआडांडा धिमनी निवासी अमन और उसकी बहन शिवानी रूद्रपुर में एक कंपनी में नौकरी करते थे। इनके साथ पड़ोसी गांव जुनिया जागीर निवासी राजीव भी काम करता था। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से सवार होकर रविवार देर रात रुद्रपुर से घर लौट रहे थे। तभी पौने दो बजे नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में जोरादार टक्कर मार दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। ये हादसा नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के पास हुआ। तेज रफ्तार बाइक वाह ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में भाई—बहन समेत तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों उत्तराखंड के रुद्रपुर से घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव

भोजीपुरा क्षेत्र के कुआडांडा धिमनी निवासी अमन और उसकी बहन शिवानी रूद्रपुर में एक कंपनी में नौकरी करते थे। इनके साथ पड़ोसी गांव जुनिया जागीर निवासी राजीव भी काम करता था। बताया जा रहा है कि तीनों बाइक से सवार होकर रविवार देर रात रुद्रपुर से घर लौट रहे थे। तभी पौने दो बजे नैनीताल हाईवे पर जीपीएम कॉलेज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में जोरादार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने छानबीन की। घटनास्थल पर टूटा मोबाइल फोन मिला, जिसका सिम राजीव के नाम पर था। पुलिस ने राजीव के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद अमन और शिवानी की शिनाख्त हो सकी। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गयी है।

 

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...