1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pakistan News : शाह महमूद कुरैशी की याचिका कोर्ट ने की खारिज, अपने गढ़ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

Pakistan News : शाह महमूद कुरैशी की याचिका कोर्ट ने की खारिज, अपने गढ़ नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने देश में आम चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस बीच, चुनाव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) को बड़ा झटका लगा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसको लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने देश में आम चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस बीच, चुनाव से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने पीटीआई (PTI) के वरिष्ठ नेता और पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) को उनके गढ़ मुल्तान से चुनाव लड़ने पर आयोग घोषित (Commission Declared) करार दे दिया है।

पढ़ें :- Big Terrorist Attack in Balochistan : बस से उतारकर लोगों को गोलियों से भूना, 11 की मौत

समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) ने पाकिस्तानी अखबार (Pakistani Newspaper) द न्यूज इंटरनेशनल (The News International) के हवाले से बताया कि एक अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण (Appellate Election Tribunal) ने शनिवार को नामांकन पत्र की अस्वीकृति के खिलाफ कुरैशी की अपील को खारिज कर दिया। अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण (Appellate Election Tribunal)  ने दो नेशनल असेंबली और कई पंजाब विधानसभा सीटों (Punjab Assembly Seats) के लिए उनके नामांकन पत्रों को खारिज करने के रिटर्निंग ऑफिसर (Returning Officer) के फैसले के खिलाफ दायर उनकी अपील को भी खारिज कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...