पाकिस्तान चल रही राजनीतिक हलचल में आज का दिन बहुत अहम है।आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सत्ता बचाने में जी जान से लगे हुए हैं।
Pakistan no-confidence motion: पाकिस्तान चल रही राजनीतिक हलचल में आज का दिन बहुत अहम है।आज पाक पीएम के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी सत्ता बचाने में जी जान से लगे हुए हैं।
उन्होंने नेशनल असेंबली में अपना ‘बहुमत खो दिया’ है। आज के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है, जिसके बाद ये तय हो पाएगा कि इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने रहेंगे या नहीं। इस बीच वोटिंग से पहले संसद के आसपास के रेड जोन वाले इलाकों को सील कर दिया गया है। हजारों सैनिकों की तैनाती की गई है। इस्लामाबाद में एहतियातन धारा 144 लागू है।
इमरान खान ने शनिवार को देश के युवाओं से अपील की कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘विदेशी षड्यंत्र’ के खिलाफ ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करें, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वे पाकिस्तान सेना की आलोचना नहीं करें।