पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को एक धमाका हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए।
Pakistan Sibi Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को एक धमाका हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 27 घायल हो गए। खबरों के अनुसार, विस्फोट बलूचिस्तान के सिबी जिले में हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सिबी जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने तीन शवों को अस्पताल लाए जाने की पुष्टि की है। धमाका सिबी जिले के चिड़िया रोड के पास हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।