HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान की टी 20 विश्व कप 2022 में पहली जीत ,नीदरलैंड को छह विकेट से हराया

पाकिस्तान की टी 20 विश्व कप 2022 में पहली जीत ,नीदरलैंड को छह विकेट से हराया

पाकिस्तान टीम ने आखिरकार रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। बाबर आजम की कप्तानी में उसने पर्थ में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। हालांकि, इस मैच में भी उसके कप्तान बाबर आजम का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाये तो मोहम्मद रिजवान ने भी स्ट्राइकरेट के मामले में निराश किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पर्थ। पाकिस्तान टीम ने आखिरकार रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आखिरकार पहली जीत मिल ही गई। बाबर आजम की कप्तानी में उसने पर्थ में नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। हालांकि, इस मैच में भी उसके कप्तान बाबर आजम का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाये तो मोहम्मद रिजवान ने भी स्ट्राइकरेट के मामले में निराश किया। बाबर 4 रन बनाकर आउट हुए, रिजवान ने 49 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया। नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 91 रन बना पाई थी और पाकिस्तान ने 13.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। शादाब खान ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके तो 2 विकेट मोहम्मद वसीम ने अपनी झोली में डाले।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

नीदरलैंड्स की पारी को 91 रनों पर रोका

यह टी20 विश्व कप 2022 का सबसे छोटा स्कोर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवरों में 92 रनों की दरकार है। नीदरलैंड ने ग्रुप-2 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी ,लेकिन उनके पास पाकिस्तानी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्टेफन माइबर्ग का विकेट गंवाने के साथ छह ओवर में सिर्फ 19 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे छोटा स्कोर है। इस दौरान अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीड, हारिस रऊफ की बाउंसर पर चोटग्रस्त होकर रिटायर हो गये।

शादाब ने सधी हुई गेंदबाजी से मैक्स ओडाउड और टॉम कूपर का विकेट निकाला। कॉलिन ऐकरमैन (27) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन शादाब ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। नीदरलैंड के चार विकेट 61 रन पर गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाल लिया। नसीम शाह ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट निकाला जबकि हारिस ने रोलोफ़ वैन डर मर्वे को बोल्ड किया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 19वें ओवर में टिम प्रिंगल और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया, हालांकि वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके।

नीदरलैंड ने आखिरी ओवर में वैन मीकरन का विकेट गंवाते हुए 91/9 का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत तलाश रही हैं।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...