HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP की राष्ट्रीय सचिव पकंजा मुंडे बोलीं- ‘मैं तो लोगों के दिल-दिमाग में हूं, मोदी जी भी नहीं खत्‍म कर सकते हैं, मेरा करियर’

BJP की राष्ट्रीय सचिव पकंजा मुंडे बोलीं- ‘मैं तो लोगों के दिल-दिमाग में हूं, मोदी जी भी नहीं खत्‍म कर सकते हैं, मेरा करियर’

भारतीय जनता (BJP) पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे पीएम मोदी से खासी उखड़ी हुई नजर आ रही हैं। मंगलवार को उन्होंने बीड (Beed) जिले के अंबाजोगई (Ambajogai) में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदी जी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारतीय जनता (BJP) पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे (Pakanja Munde) पीएम मोदी (PM Modi) से खासी उखड़ी हुई नजर आ रही हैं। मंगलवार को उन्होंने बीड (Beed) जिले के अंबाजोगई (Ambajogai) में एक सार्वजनिक रैली में कहा कि अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदी जी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते हैं।

पढ़ें :- ‘Her Skill Her Future’ पहल ने विधवा महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का रास्ता बनाया

उनका ये बयान ऐसे मौके पर दिया गया है जब महाराष्ट्र एक पखवाड़े से पीएम मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन समरोह मना रहा है। हालांकि की मुंडे के इस बयान से सूबे की बीजेपी नेता किनारा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस बयान पर कुछ भी कहने से परहेज किया है।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल

मेरा करियर खत्म करने का नहीं है पीएम मोदी  में दम

बीजेपी की युवा नेता पंकजा मुंडे ने अपने दिल की बात जुबां पर लाकर जता दिया है कि वह पीएम मोदी के दबाव में नहीं है। अंबाजोगई की रैली में सूबे में मनाए जा रहे पीएम मोदी के जन्मदिन समारोह के दौरान उन्होंने साफ कहा कि अगर मैं लोगों के दिलो-दिमाग में रहूं तो मोदीजी भी मेरा राजनीतिक करियर खत्म नहीं कर सकते। कांग्रेस पार्टी में वंशवाद की राजनीति चल रही है। हालांकि, मोदीजी वंशवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। मैं एक राजनीतिक परिवार से हूं, लेकिन अगर मैं आपके दिल और दिमाग में रहता हूं, तो कोई भी मुझे खत्म (करियर खत्म) नहीं कर पाएगा।

सूबे के बीजेपी नेता बोले-नहीं लेना था पीएम का नाम

पंकजा मुंडे के बयान पर भले ही खुले तौर पर सूबे के बीजेपी नेता कुछ कहने से बच रहे हों, लेकिन वरिष्ठ नेता दबे स्वरों में युवा नेता मुंडे के इस बयान पर एतराज भी जता रहे हैं। इस दौरान बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी (Senior BJP Functionary) ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,कि यहां, हमें उनकी (पंकजा) टिप्पणी के संदर्भ पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, एक कद्दावर राष्ट्रीय बीजेपी नेता के तौर पर वह अपने भाषण में पीएम मोदी का उल्लेख करने से बच सकती थीं।

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...