टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo 2020 Olympics) में कांस्य पदक विजेता भारतीय शटलर बैडमिंट खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बुधवार को अपने वतन लौटने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से पेरिस (2024 ओलंपिक) (Paris Olympics 2024) 100 फीसदी खेलूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत समय है। पीवी सिंधु ने कि वर्तमान समय में मैं इस पल का आनंद ले रही हूं और इसे संजो कर रख रही हूं।
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo 2020 Olympics) में कांस्य पदक विजेता भारतीय शटलर बैडमिंट खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बुधवार को अपने वतन लौटने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से पेरिस (2024 ओलंपिक) (Paris Olympics 2024) 100 फीसदी खेलूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत समय है। पीवी सिंधु ने कि वर्तमान समय में मैं इस पल का आनंद ले रही हूं और इसे संजो कर रख रही हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने हर कोच से बहुत कुछ सीखा है। पीवी सिंधु ने कहा कि हर कोच के पास अलग-अलग कौशल और अलग-अलग तकनीक होती है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप जितना हो सके उतना हासिल कर लें और जब भी जरूरत हो उसका उपयोग करें। मैं उनमें से हर एक का बहुत आभारी हूं। इस बार हमारे पास तकनीक और कौशल पर ध्यान देने के लिए पर्याप्त समय है।
टोक्यो ओलिंपिक में भारत को अब तक 3 मेडल
टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा मेडल है। सबसे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार गई हैं। इस हार के बाद भी भारत के लिए कांस्य पदक पक्का कर चुकी हैं।