डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप है यह बात एक बार फिर साबित हो गई हैै। यह बात उससे अधिक कौन जान सकता है जिस मरीज की जान डॉक्टरों ने बचाई हो। एक बार फिर पटना एम्स के डॉक्टरों ने कमाल कर दिखाया है।
पटना: डॉक्टर धरती पर भगवान का दूसरा रूप है यह बात एक बार फिर साबित हो गई हैै। यह बात उससे अधिक कौन जान सकता है जिस मरीज की जान डॉक्टरों ने बचाई हो। एक बार फिर पटना एम्स के डॉक्टरों ने कमाल कर दिखाया है। डॉक्टरों के प्रयास से एक बेहद ही गंभीर मरीज की जान बच गई है। डॉक्टरों की टीम ने सारण के रहने वाले 61 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से लगभग 2 किलो 50 ग्राम का ट्यूमर निकाला है। इस ट्यूमर का नाम ’रेट्रोपेरीटोनियल’ बताया जाता है। डॉक्टरों की टीम द्वारा इस कठिन ऑपरेशन की कामयाबी की सभी सराहना कर रहे हैं। एक जटिल ऑपरेशन मरीज को नई जिंदगी देने में कामयाब हो गया।
इसके बारे में पटना एम्स के ट्रॉमा विभाग के एचओडी डॉ अनिल कुमार कहते हं बताया कि इस ट्यूमर को लेकर मरीज आया था। मरीज का पेट फूला हुआ था। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि इसके पेट के अंदर पीठ के साइड में रीढ़ के सटे भाग में एक बड़ा सा ट्यूमर है, जो और भी अंगों को प्रभावित कर रहा है। अंदर के भाग का जब सीटी स्कैन किया गया तो यह सारी जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद डॉक्टरों की टीम बनाई गई जिन्होंने इस दुरूह ऑपरेशन को अंजाम दिया और मरीज की जान बचाई जा सकी।
इस मेडिकल टीम में डॉ शिव, डॉ अजीत, डॉ राहुल, डॉ हरि और डॉ अतुल समेत कई अन्य चिकित्सक भी शामिल थे। डॉक्टरों ने जांच कर ऑपरेशन किया ऑपरेशन कर लगभग 2 किलो 50 ग्राम का ट्यूमर निकाला। इसके बाद मरीज की हालत काफी बढ़िया है। उसके कई एक अंग भी प्रभावित हो रहे थे जिसे भी बचा लिया गया। मरीज फिलहाल ठीक है और डॉक्टरों की देखरेख में है।