HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pauranik Harishankari Paudharopan Abhiyan : शारदीय नवरात्रि स्थापना पर सहकार भारती ने  किया हरिशंकरी का पौधरोपण

Pauranik Harishankari Paudharopan Abhiyan : शारदीय नवरात्रि स्थापना पर सहकार भारती ने  किया हरिशंकरी का पौधरोपण

पौराणिक हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लेकर आज नवरात्रि स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सहकार भारती नेपौधरोपण किया ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 प्रतापगढ़ : पौराणिक हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लेकर आज नवरात्रि स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सहकार भारती ने पौधरोपण किया। हरिशंकरी पौधरोपण  के  पावन अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोकभारती सुभाष ओझा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम चकबनतोड़ न्यायपंचायत के पूरे ओझा में किया गया ।  संयोजक डीके शर्मा के निर्देशन में सहसंयोजक न्यायपंचायत चकबनतोड़ विवेक ओझा नें हरिशंकरी पौधरोपण का अयोजन किया । हरिशंकरी पौधरोपण अभियान में सहकार भारती की जिला इकाई के साथ सदर इकाई मुख्य भूमिका में रही। अध्यक्ष भास्कर शर्मा , उपाध्यक्ष आलोक आजाद , संगठन प्रमुख मनीष सिंह , राहुल सिंह , सदर इकाई से अध्यक्ष राजेश शुक्ला , उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला , महामंत्री मनीष सिंह नें हरिशंकरी पौधरोपण को वैज्ञानिकी तकनीकी के अनुरूप स्थापित करवाया और उसके संरक्षण की उचित व्यवस्था बनाई ।

पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव

जलस्तर ऊपर आ जाता है – कैप्टन सुभाष ओझा
हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लोगों के बीच साझा करते हुए कैप्टन सुभाष ओझा राष्ट्रीय प्रमुख, जल अभियान लोक भारती नें बताया कि  जनपद में बिभिन्न विकास खण्डों के डार्क जोन होने के कारण  हरि शंकरी पौधरोपण से 250 मीटर तक जलस्तर ऊपर आ जाता है। जबकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु , बरगद में भगवान शंकर तथा पाकड़ में ब्रह्मा जी का निवास होता है। ऐसे में अधिक से अधिक हरिशंकरी पौधों का रोपण करें और पितरों का तर्पण करें। पौधरोपण के दौरान सचिन, विपुल , प्रकाश , नितिन , प्रद्युम्न ओझा समेत क्षेत्रीय लोगों के साथ संरक्षक रामअवध यादव तथा आरएसएस प्रचारक अशोक शर्मा की उपस्थिति से लोगों का उत्साहवर्धन हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...