Paytm Credit Card: पेटीएम (Paytm) ने गुरुवार को रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही पेटीएम (Paytm) एनपीसीआई ( NPCI)और एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards)से करार किया है। SBI Card के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी फिनटेक कंपनी Paytm और देश की NPCI (National Payment Corporation of India) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
Paytm Credit Card: पेटीएम (Paytm) ने गुरुवार को रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही पेटीएम (Paytm) एनपीसीआई ( NPCI)और एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards)से करार किया है। SBI Card के 25 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी फिनटेक कंपनी Paytm और देश की NPCI (National Payment Corporation of India) के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।
Watch the big announcement LIVE as @Paytm, @SBICard_Connect and @NPCI_NPCI take the centerstage. Stay tuned!https://t.co/SfbizrP2QL
— Paytm (@Paytm) May 18, 2023
इस पार्टनरशिप से निकलकर आया है- Rupay SBI Paytm Credit Card। NPCI के चीफ ऑफ फिनटेक, कॉरपोरेट एंड न्यू इनीशिएटिव नलिन बंसल ने कहा कि पेटीएम और एसबीआई कार्ड के साथ एक लंबी पार्टनरशिप शुरू हो रही है। रूपे से लिंक होने पर इस क्रेडिट कार्ड पर आपको UPI की सुविधाएं भी मिलेंगी। इस क्रेडिट कार्ड पर अलग-अलग कस्टमर के हिसाब से अलग-अलग लिमिट होगी।