HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं : अखिलेश यादव

बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है। उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है। उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है। साथ न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का। प्रदेश में व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है। श्री यादव ने कहा कि बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है?

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

श्री यादव ने गुरुवार को कहा था कि यूपी कोरोना संक्रमण के साथ राजनीतिक संक्रमण से भी जूझ रहा है। भाजपा सरकार के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री का नियंत्रण भी ढीला पड़ता जा रहा है। जिस तरह से दिल्ली-लखनऊ के बीच तनातनी के संकेत हैं। उससे लगता है कि जो दिख रहा है। वह अगले संकट का संकेत है। सरकार नाकाम और मुख्यमंत्री जी निष्क्रिय है । फिर भी दिल्ली की दौड़ किस लिए हो रही है । राज्य की जनता सच्चाई से परिचित है।

कोरोना संक्रमण की संख्या आंकड़ों में भले हेराफेरी से कम हो गई है ,लेकिन अभी भी अस्पतालों में और घरों में संक्रमित कम नहीं है। खुद पीजीआई की सर्वे रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 80 प्रतिशत मरीजों के साइनस पर फंगस हमला कर रहा है। फंगस के समुचित इलाज की सुविधाएं अभी भी अपर्याप्त हैं। कोरोना संक्रमितों में अब दूसरी बीमारियों के लक्षण भी दिखाई पड़ने लगे हैं। मरीज तड़प रहे हैं। डाक्टर अपने प्रशासनिक अधिकार छीने जाने से परेशान है, संविदा पर नियुक्त पैरामेडिकल स्टाफ शटल बने हुए है।

श्री यादव ने कहा कि विशेषज्ञ बता रहे है कि तीसरी लहर भी आने वाली है। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं जताई जा रही है। टीकाकरण की रफ्तार धीमी है। वैक्सीन के वितरण को लेकर राज्यों-केंद्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर दौरा चल चुका है। प्रदेश को हरेक को मुफ्त टीका लगाने का प्रचार तो जोर शोर से किया गया है, लेकिन आनलाइन-आफलाइन के झमेले में गांव वाला परेशान हैं।

प्रदेश की आबादी को देखते हुए टीकाकरण की गति बड़ी धीमी है।भाजपा राज में सिर्फ द्वेषवश समाजवादी सरकार के समय प्रारंभ की गई स्वास्थ्य सुविधाओं को बर्बाद किया गया। यद्यपि जब कोरोना की आफत आई तो वही व्यवस्थाएं काम आई। लखनऊ में कैंसर अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम के अलावा उस समय बने मेडिकल कालेज तथा एम्बुलेंस सेवा से ही भाजपा सरकार को काम चलाना पड़ा।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...