HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. POK की जनता भारत में शामिल होना चाहती है वो हमेशा से हमारा हिस्सा: राजनाथ सिंह

POK की जनता भारत में शामिल होना चाहती है वो हमेशा से हमारा हिस्सा: राजनाथ सिंह

पीओके की जनता भी भारत में शामिल होना चाहती है। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया है, जो कोई भी नहीं कर सकता था। हम केवल भाषण नहीं देते हैं बल्कि उस पर काम भी करते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) आज जन्मू-कश्मीर (Janmu-Kashmir) दौरे पर पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना और अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। वहीं, जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में राजनाथ सिंह रक्षा कॉन्क्लेव को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) हमेशा से हमारा हिस्सा है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

पीओके की जनता भी भारत में शामिल होना चाहती है। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया है, जो कोई भी नहीं कर सकता था। हम केवल भाषण नहीं देते हैं बल्कि उस पर काम भी करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा पिछले 9 वर्षों में दुनियाभर में भारत का कद बढ़ा है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की प्रमुख उपलब्धियां हैं।

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Union Defense Minister Rajnath Singh) ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया है। पाकिस्तान की धरती से लगातार बड़े पैमाने पर नापाक कोशिशें की जा रही हैं। यूपीए सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की लेकिन पीएम मोदी (Pm Modi) के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की। पहली बार देश ही नहीं बल्कि दुनिया को पता चला कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या है। हमने आतंकवाद की फंडिंग रोक दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...