कानपुर में बारिश से लोग बेहाल हो गए। बुधवार को सड़कों पर पानी भरा रहा तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से बिजली भी गुल हो गई। जिससे लोगों का अच्छा खाशी परेशानी उठानी पड़ी।
WaterLogging In Kanpur: कानपुर में बारिश से लोग बेहाल हो गए। बुधवार को सड़कों पर पानी भरा रहा तो दूसरी तरफ बारिश की वजह से बिजली भी गुल हो गई। जिससे लोगों का अच्छा खाशी परेशानी उठानी पड़ी।
पहली ही बरसात में कानपुर नगर निगम की सड़कें तालाब बन गयी।
अभी तो पूरी बरसात बाक़ी है!
वैसे, हर बरसात में हर महानगरों में विकास डूब जाता है। गुम हो जाता है।
सो, वेलकम टू दिस सीजन… pic.twitter.com/WuTja8Ssto
पढ़ें :- हमको EVM से नहीं बैलेट पेपर से चुनाव चाहिए, इसके लिए चलाएंगे देशव्यापी अभियान : मल्लिकार्जुन खरगे
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 21, 2023
वहीं कांग्रेस ने कानपुर में जलभराव की वीडियो शेयर करके सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रसे ने कहा कि-
“पहली ही बरसात में कानपुर नगर निगम की सड़कें तालाब बन गयी। अभी तो ये शुरुआत हैं अभी तो पूरी बरसात बाक़ी है! वैसे, हर बरसात में हर महानगरों में विकास डूब जाता है। गुम हो जाता है।
सो, वेलकम टू दिस सीजन…”
पेड़ की डाल टूटने से तार टूटने से कई घंटों तक बिजली गुल
आपको बता दें कि कानपुर में बारिश की वजह से करीब 80 इलाकों में बिजली गुल रही है। सड़कों पर पानी भरा रहा। वहीं फीडर ब्रेक डाउन होने अंडर ग्रांउड फाल्ट , और पेड़ की डाल टूटने से तार टूटने से कई घंटों तक बिजली गुल रही।
कानपुर में करीब 45 मिमी बारिश होने से सड़कों पर पानी भरा रहा। जलभराव की वजह से इलाकों में जाम लग गया तो कहीं यातायात पुलिस को सड़क पर उतरकर वाहनों को पानी से निकालने में मदद के लिए आगे आना पड़ा।कई वाहन ने तो निकलने की कोशिश की तो साइलेंसर में पानी भर गया,इसकी वजह से गाड़ियां बदं पड़ गई।