HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Peppermint: त्वचा से लेकर शरीर के कई अंगो की बीमारी के लिए ‘वरदान है पुदीना’

Benefits of Peppermint: त्वचा से लेकर शरीर के कई अंगो की बीमारी के लिए ‘वरदान है पुदीना’

गर्मियों में करीब हर भारतीय परिवार में पुदीने का इस्तेमाल होता है। आज से ही नहीं बल्कि पुराने जमाने से पुदीने का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Peppermint : गर्मियों में करीब हर भारतीय परिवार में पुदीने का इस्तेमाल होता है। आज से ही नहीं बल्कि पुराने जमाने से पुदीने का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। चाहे सब्जी में सजाने के लिए हो चाहे आम पना बनाने में या फिर चटनी में।

पढ़ें :- Benefits of Kaner flower: खूबसूरत पीले कनेर के फूल स्किन के साथ साथ सेहत के लिए भी होते हैं फायदेमंद

गर्मियों में अलग सी ठंडक देता है। साथ ही पुदीने (Peppermint) का इस्तेमाल से पेट को ठंडक मिलती है। पेट की गर्मी को कम करने के लिए पुदीने का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। इसके अलावा यह पेट से संबंधित अन्य समस्याओं से भी जल्द निजात दिलाने में फायदेमंद होता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।

Benefits of Peppermint

इसके अलावा जो लोग दिनभर घर के बाहर रहते है या अगर किसी को पैर के तलवों जलन की परेशानी है तो, ऐसे में उन्हें फ्रिज में रखे हुए पुदीने (Peppermint) को पीसकर तलवों पर लगाना चाहिए इससे ठंडा ठंडा पुदीने का लेप उन्हें तुरंत राहत देगा।

साथ ही पैरों की गर्मी भी कम होगी। इतना ही नहीं सूखा या गीला पुदीना छाछ, दही, कच्चे आम के पने के साथ मिलाकर पीने पर पेट में होने वाली जलन दूर होगी और ठंडक मिलेगी। गर्म हवाओं और लू से भी रक्षा करता है। अगर आपको अक्सर टॉंसिल्स की शिकायत रहती है और इसमें होने वाली सूजन से भी आप परेशान हैं तो पुदीने (Peppermint) के रस में सादा पानी मिलाकर इस पानी से गरारे करना आपके लिए फायदेमंद होगा।

पढ़ें :- Benefits Of Kakdi: गर्मियों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खूब खाएं ककड़ी, होते हैं कई फायदे

Benefits of Peppermint

गर्मी में पुदीने (Peppermint) की चटनी का रोजाना सेवन सेहत से जुड़े कई फायदे देता है। पुदीना, काली मिर्च, हींग, सेंधा नमक, मुनक्का, जीरा, छुहारा सबको मिलाकर चटनी पीस लें।

यह चटनी पेट के कई बीमारिों से बचाव करती है व खाने में भी स्वादिष्ट होती है। भूख न लगने या खाने से अरुचि होने पर भी यह चटनी भूख को बढ़ाने का काम करती है।

पुदीने (Peppermint) व अदरक का रस थोड़े से शहद में मिलाकर चाटने से खांसी ठीक हो जाती है। पुदीने की पत्त‍ियों का लेप करने से कई प्रकार के चर्म रोगों या त्वचा से संबंधित बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। इतना ही नहीं पुदीना घाव भरने के लिए भी यह उत्तम है।

Benefits of Peppermint

पढ़ें :- Benefits of eating litchi: गर्मियों में खूब खाएं लीची, शरीर होगा हाइड्रेट और इम्यूनिटी होगी बेहतर

पुदीने (Peppermint) का नियमित रूप से सेवन आपको पीलिया जैसे रोगों से बचाने में सक्षम है। वहीं मूत्र संबंधी रोगों के लिए भी पुदीने का प्रयोग बेहद लाभदायक है।

पुदीने (Peppermint) के पत्त‍ियों को पीसकर पानी और नींबू के रस के साथ पीने से शरीर की आंतरिक सफाई होगी।अगर आप लगातार हिचकी आने से परेशान हैं तो पुदीने में चीनी मिलाकर धीरे-धीरे चबाएं। कुछ ही देर में आप हिचकी से निजात पा लेंगे। इसके अलावा गर्मी में पुदीने का फेसपैक चेहरे पर लगाने से त्वचा की गर्मी समाप्त होगी और आप फ्रैश फील करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...