1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानें- अपने शहर में भाव

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल, जानें- अपने शहर में भाव

पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते दिख रही है। वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज होते दिख रही है। वहीं आज पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए है।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों के जारी किए गए नए रेट के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई है तो वहीं डीजल की कीमत में 30 पैसे की वृद्धी देखी जा रही है। कल की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे बढ़े थे साथ ही डीजल की कीमत में 33 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 91.53 रुपये के मुकाबले 91.80 रुपये (27 पैसे की बढ़ोतरी) पर पहुंच गई, जबकि सोमवार को डीजल की कीमत 82.06 रुपये प्रति लीटर थी, और अब 82.36 रुपये प्रति लीटर थी। निगम की वेबसाइट पर 4 मई से दरों में यह छठी बढ़ोतरी थी, जब पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान 18 दिनों के ठहराव के बाद OMCs ने दरों में फिर से संशोधन किया।

मुंबई में पेट्रोल के दाम 98.12 प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 89.48 प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 93.62 प्रति लीटर पर जा पहुंची है। वहीं डीजल 87.25 प्रति लीटर पर बिक रहा है।कोलकाता में पेट्रोल के दाम 91.92 हो गए है तो वहीं डीजल 85.20 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...