1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Petrol Diesel Prices: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जान लें आज के नए दाम

Petrol Diesel Prices: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जान लें आज के नए दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विश्राम के बाद शनिवार को फिर बढ़ गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन के विश्राम के बाद शनिवार को फिर बढ़ गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 39 पैसे तक और डीजल 32 पैसे तक महँगा हुआ। इससे पहले शुक्रवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 35 पैसे बढ़कर आज 100.81 रुपये और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 89.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई।

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.10 रुपये और डीजल की कीमत 72 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महँगा होकर 106.59 रुपये और डीजल 28 पैसे महँगा होकर 97.46 रुपये प्रति लीटर का हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल वहाँ 101.67 रुपये का और डीजल 94.39 रुपये का मिला। कोलकाता में पेट्रोल 39 पैसे महँगा होकर 101.01 रुपये और डीजल 32 पैसे महँगा होकर 92.97 रुपये प्रति लीटर का बिका। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर

पढ़ें :- Loksabha Election 2024: कौशांबी में BSP ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, जनता को बांटे पैसे, वीडियो वायरल

दिल्ली –  100.91     –    89.88

मुंबई   –   106.93     –    97.46

चेन्नई  –   101.37     –     94.39

कोलकाता –  101.01 –   92.97

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...