अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) में बुधवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर (the highest level of crude oil) पर बने रहने के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिनों की शांति के बाद फिर से आग लग गयी। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) में बुधवार को कच्चे तेल के उच्चतम स्तर (the highest level of crude oil) पर बने रहने के कारण घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दो दिनों की शांति के बाद फिर से आग लग गयी। इन दोंनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
मुंबई में पेट्रोल 113.76 रुपये और डीजल 104.71 रुपये प्रति लीटर पर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.97 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.60 रुपये और डीजल 103.25 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.66 रुपये और डीजल 102.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मात्र 21 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 102.17 रुपये और डीजल 101.96 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 105.06 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है।
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुकी है और डीजल भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस महीने में अब तक 27 दिनों में से 20 दिन इन दोनों की कीमतों में बढोतरी हुयी है। इस महीने में अब तक पेट्रोल 6.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 6.90 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे…
शहर का नाम पेट्रोल (रुपये/लीटर) (डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली 107.94 96.67
मुंबई 113.76 104.71
चेन्नई 104.70 100.89
कोलकाता 108.41 99.75