नई दिल्ली। भारत में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है और सवाल भी पूछा है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं।
इस बार उन्होंने कहा है कि, राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में लिखा है कि, ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है।’
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 2, 2021
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।