HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राम के भारत में 93, सीता के नेपाल में 53 और रावण की लंका में 51 रुपये लीटर है पेट्रोल : सुब्रमण्यम स्वामी

राम के भारत में 93, सीता के नेपाल में 53 और रावण की लंका में 51 रुपये लीटर है पेट्रोल : सुब्रमण्यम स्वामी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है और सवाल भी पूछा है। दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

इस बार उन्होंने कहा है कि, राम के भारत में सीता के नेपाल और रावण की लंका की तुलना में ज्यादा कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में लिखा है कि, ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है।’

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...