1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. PHOTOS : भूकंप के झटकों से म्यांमार धराशाई, पलक झपकते ही मलबे में तब्दील हुईं चमकती इमारतें

PHOTOS : भूकंप के झटकों से म्यांमार धराशाई, पलक झपकते ही मलबे में तब्दील हुईं चमकती इमारतें

म्यांमार (Myanmar) में आज का दिन ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) साबित हुआ है। देश में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake)  आया तो वहीं 10 मिनट बाद फिर से एक जोरदार झटका लगा। भूकंप (Earthquake) के इन झटकों से बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। म्यांमार (Myanmar) में आज का दिन ब्लैक फ्राइडे (Black Friday) साबित हुआ है। देश में रिक्टर स्केल पर 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake)  आया तो वहीं 10 मिनट बाद फिर से एक जोरदार झटका लगा। भूकंप (Earthquake) के इन झटकों से बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कई तस्वीरें ऐसी आई हैं, जिनमें लोग चिल्लाते और बिलखते हुए दौड़ रहे हैं।

पढ़ें :- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; छह लोगों की मौत

मलबे का ढेर में तबदील बहुमंजिला इमारतें

भूकंप के लगातार आए दो झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऊंची इमारतें भरभराकर गिर गईं। इन झटकों को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी महसूस किया गया।

थाईलैंड ,भारत और चीन में भी महसूस हुए झटके

पढ़ें :- PM मोदी ने जिया खालिदा ने निधन पर जताया दुख, बोले- भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा

ये झटके थाईलैंड और चीन में भी महसूस हुए हैं। इसके अलावा भारत के भी पूर्वोत्तर राज्यों में झटके महसूस हुए हैं।

निर्माणाधीन इमारत बनी मलबा

म्यांमार से ऐसी कई तस्वीरें आई हैं, जिनमें इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं।

पढ़ें :- जिया खालिदा के निधन से बांग्लादेश में बदला राजनीतिक समीकरण; चुनाव में इन्हें हो सकता है फायदा

ग्रामीण इलाकों में भी बड़ा नुकसान

अनुमान है कि म्यांमार के सुदूर इलाकों में भी बड़ा नुकसान हुआ होगा, लेकिन अब तक ज्यादा खबरें नहीं मिल पाई हैं।

एक झटके में पुल भी जमीन पर आया

म्यांमार में एक नदी पर बना पुल भी भूकंप में भरभरा गया। शुरुआत से अंत तक पूरा पुल ही मलबे का ढेर बन गया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पढ़ें :- Zia Khaleda Death: बांग्लादेश की पहली महिला PM जिया खालिदा का निधन; भारत में जन्मी पर पाकिस्तान की रहीं समर्थक

सड़कें तक फट गईं

भूकंप के कारण सड़कें तक फट गईं। आप तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे सड़क फटी तो लोग वहीं ठहर गए।

बैंकॉक की राजधानी थाईलैंड में भी है बड़े नुकसान का डर

बैंकॉक में तो 1.7 करोड़ लोग हाई राइज बिल्डिंगों में रहते हैं। इसके कारण वहां नुकसान ज्यादा होने की आशंका है।

पढ़ें :- सीएमएस राजाजीपुरम कैंपस द्वितीय में ‘एक्ज़ल्ट 1.0’ वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...