जब उड़ते विमान में जब पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ जाये तब पैसेंजर का क्या होगा। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सामने आया है।
Plane Crash Landing : जब उड़ते विमान में जब पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ जाये तब पैसेंजर का क्या होगा। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सामने आया है। दरअसल, अमेरिका की एक फ्लाइट में पायलट की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद प्लेन में बैठे एक पैसेंजर की सूझबूझ ने बाकी यात्रियों की जान बचाई। बीमार पायलट को भी समय पर मेडिकल सहायता मिल सकी
ये पूरा पूरा मामला अमेरिका के Martha’s Vineyard Airport का है जहां उड़ान के बाद पायलट की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ा। प्लेन में बैठे पैसेंजर ने जब ये बात सुनी तो पैसेंजर ने प्लेन उड़ाने का जिम्मा संभाला और जैसे-तैसे प्लेन की क्रैश लैंडिंग करवा यात्रियों की जान बचाई। क्रैश लैंडिंग की वजह से प्लेन का बायां विंग टूट गया।
इस क्रैश लैंडिंग के बाद प्लेन उड़ाने वाले शख्स और पायलट को अस्पताल में भर्ती किया कराया गया। इन दो लोगों के अलावा प्लेन में एक महिला पैसेंजर भी घायल हो गई।