HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि जारी करने की आ गई डेट, जानिए कब आयेगी 18वीं किस्त?

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि जारी करने की आ गई डेट, जानिए कब आयेगी 18वीं किस्त?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। ​पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त दीवाली से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। ​पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त दीवाली से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें किसानों को इस महीने में केवाईसी कराने के लिए कहा गया है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले की किस्त में देश के तकरीबन नौ करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि पहुंची थी।

पढ़ें :- US के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर पीएम मोदी, बोले- वह महान दूरदर्शी नेता थे…

बताया जा रहा है कि, बहुत से किसानों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराई है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को केवाईसी कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किया ह। आदेश के मुताबिक सभी किसानों को किसान मित्र समेत अन्य महत्वपूर्ण चैनलों के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया जा सके।

बता दें कि, केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की हैं। 17वीं किस्त के लिए 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की निधि जारी की थी। इस दौरान 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...