पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ आज बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान हो रहें है, वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों से विरोधियों को पटखनी देने का दांव चल रहे है।
गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां एक तरफ आज बंगाल और असम में दूसरे चरण के मतदान हो रहें है, वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों से विरोधियों को पटखनी देने का दांव चल रहे है। पीएम मोदी ने असम के कोकराझार में आज एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा, पहले चरण की वोटिंग में असम के लोगों ने एनडीए को भरपूर आशीर्वाद दिया है।
पहले चरण में असम ने डबल इंजन की सरकार की भव्य विजय पर मोहर लगा दी है।असम के लोगों को कांग्रेस के महाझूठ से सतर्क रहना है। कोकराझार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम बोले- कांग्रेस और उसके महाझूठ को असम के लोगों ने रेड कार्ड दिखा दिया है। विकास के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है। असम में शांति और सुरक्षा के लिए असम के लोगों का विश्वास एनडीए पर है ।
कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ऐसी कोई जनजाति नहीं जिससे कांग्रेस ने विश्वासघात नहीं किया। वहीं NDA सरकार, कोच, राजबोन्शी, मोरान, मोटोक, सूतिया, सभी जनजातियों के हित में कदम उठा रही है। इसके लिए नई डेवलपमेंट काउंसिल बनाने का काम यहां तेजी से चल रहा है।
Kokrajhar is firmly with NDA. Watch my speech. https://t.co/9oULPseIl3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021
पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'
पीएम मोदी ने आगे कहा, लंबे समय के बाद असम में शांति लौटी है । जो साथी बंदूक छोड़कर लौटे है, उनकी हर संभव सहायता के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है. अभी भी जो साथी नहीं लौटे हैं, उनसे भी मेरा आग्रह है कि शांति और विकास के इस मिशन से आप आप भी जुड़ जाइए।