HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM Modi in France: फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हिंदी में किया ट्वीट

PM Modi in France: फ्रांस में बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हिंदी में किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं। पीएम ने इस दौरे पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं। पीएम ने इस दौरे पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया। इस बीच पीएम मोदी पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में बैस्टिल दिवस परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ शामिल हुए। पीएम मोदी के परेड में पहुंचने पर फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन और फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया।

पढ़ें :- Jammu & Kashmir Assembly Elections Phase 1 Voting Live : पीएम मोदी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील

‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’
बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट के मार्च के दौरान ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…’ भी बजाया गया।

पीएम मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च मिलिट्री और नागरिक सम्मान
पीएम मोदी को फ्रांस की सरकार ने वहां के सर्वोच्च मिलिट्री और नागरिक सम्मान से नवाज़ा है। खास बात ये है कि “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लिजियन ऑफ ऑनर” पाने वाले वो पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हिंदी में किया ट्वीट
इस मौके पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने हिंदी में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि, ‘विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र। इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...