गोरखपुर। चौरीचौरा महोत्सव का आज आगाज हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महोत्व में वर्चुअल के जरिए जुड़े। इस दौरान उन्होंने चौरीचौरा पर एक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने रिमोट कंट्रोल से टिकट के प्रारूप का अनावरण किया। पीएम ने भोजपुरी में प्रणाम कहत बनी कहकर अपने भाषण की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि, वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। चौरीचौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाले वीरों को प्रणाम करता हूं। देश जब आजादी के 77वे बरस में प्रवेश कर रहा है।
यह आयोजन उसे और महत्वपूर्ण बना दे रहा है। उन्होंने कहा कि, सौ वर्ष पूर्व चौरीचौरा में जो हुआ वो सिर्फ एक थाने में आग लगा देने की घटना नहीं थी। यह आग थाने में नहीं लगी थी। देश के जन-जन में प्रज्जवलित हो चुकी थी। आजादी का जज्बा जगा दिया था।
उन्होंने कहा कि चौरीचौरा का संदेश बहुत बड़ा था। अनेक वजहों से इसे सिर्फ एक आगजनी के स्वरूप में ही देखा गया। दुर्भाग्य है कि चौरी चौरा के शहीदों की इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी लेकिन यह एक स्वतरू स्फूर्त संग्राम था।
इतिहास के पन्नों में भले जगह नहीं दी गई। आजादी के स्वतंत्रता संग्राम में उनका खून देश की माटी में मिला हुआ है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर 50 हजार लोगों के साथ एक साथ राष्ट्र वंदेमातरम् गाकर विश्व रिकार्ड बनाया। सीएम योगी समारोह स्थल पर सुबह पौने दस बजे ही पहुंच गए थे। आयोजन समिति की अध्यक्ष और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से वर्चुअली समारोह से जुड़ीं।
बजट-2021 की पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम ने एक फरवरी को संसद में पेश वर्ष 2021 के बजट की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट कोरोना काल की चुनौतियों से निपटने के हमारे अभियान को नई गति देने वाला है। विशेषज्ञ कह रहे थे कि कोरोना काल में इतना बोझ पड़ा है कि नागरिकों पर कर बढ़ाना ही होगा। लेकिन कोई बोझ नहीं बढ़ाया गया। इसक साथ ही पीएम मोदी विपक्ष पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे वोट बैंक का बही खाता बना दिया था।