PM Modi Twitter Account Hack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट (twitter account) को शनिवार देर रात हैकर्स ने हैक लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। यही नहीं हैकर्स ने देर रात दो ट्वीट भी कर दिए। इस घटना के बाद एजेंसियां हैकर्स का पता लगाने में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस मामले की जांच के लिए एक खास टीम बनाई गई है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाएगी।
PM Modi Twitter Account Hack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ट्विटर अकाउंट (twitter account) को शनिवार देर रात हैकर्स ने हैक लिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। यही नहीं हैकर्स ने देर रात दो ट्वीट भी कर दिए। इस घटना के बाद एजेंसियां हैकर्स का पता लगाने में जुट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस मामले की जांच के लिए एक खास टीम बनाई गई है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाएगी।
सूत्रों की माने तो पीएम (Pm Modi) का अकाउंट हैक करने वाले का पता लगाने के लिए इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-IN) को लगाया गया है और वह इसके सोर्स का पता लगाने का कोशिश कर रही है। CERT-IN केंद्र सरकार की एक विशेष जांच एजेंसी है जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अंदर काम करती है।
इसका काम भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे गंभीर साइबर खतरों से निपटना है। वहीं, इसको लेकर ट्विटर की तरफ से एक बयान जारी किया है। ट्विटर स्पोक्स ने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ संचार की 24X7 खुली लाइनें हैं और जैसे ही हमें इस गतिविधि के बारे में पता चला, हमारी टीमों ने प्रभावित अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए। हमारी जांच से पता चला है कि इस समय किसी तरह के खतरे का कोई संकेत नहीं हैं।