भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर अपने भाषण और ट्वीट्स के जरिए देश में बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की बात पर जोर देते हैं. उनका मानना है कि अगर आम लोग अपने घरों के आसपसा छोटे दुकानदारों और रेहड़ी पर सामान बेचने वाले लोगों से समान खरीदेंगी तो इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.
मुंबई: भारत के पीएम मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर अपने भाषण और ट्वीट्स के जरिए देश में बने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने की बात पर जोर देते हैं. उनका मानना है कि अगर आम लोग अपने घरों के आसपसा छोटे दुकानदारों और रेहड़ी पर सामान बेचने वाले लोगों से समान खरीदेंगी तो इससे स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा.
आपको बता दें, इसके लिए पीएम ने ‘वोकल फॉर लोकल’ (PM ‘Vocal for Local’) का नारा दिया था, जिसका असर कई बार देखने को मिला है. अब अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी इसको लेकर अपील की है.
मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा के इस वीडियो को पीएम मोदी ने एक्स ऐप पर शेयर करते हुए लिखा, ‘देशभर में #VocalForLocal आंदोलन को काफी गति मिल रही है. गौरतलब है कि हाल मे ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंथली रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में फेस्टिव सीजन के दौरान वोकल फॉर लोकल को जोर देने को कहा था.
इस वीडियो में ‘अनुपमा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली कह रही हैं, ‘सोशल मीडिया का युग है, जहां हर कोई स्टोरी टेलेर है। सोचिए अगर हमने अपने किसी की स्टोरी डाल दी और उसकी जिंदगी एकदम ब्लॉकबस्टर हो जाए,तो कितना अच्छा रहेगा न.’ सीरियल में रुपालीके पति का किरदार निभा रहे अनुज दिवाली तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
उन्होंने यूपीआई पेमेंट, डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया पर को भी प्रमोट किया. रूपाली ने बताया कि कैसे हम लोक दुकानदारों की चीजों को खरीदकर उसके बारे में सोश मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, उन्होंन कहा, ‘आप भी हमारी तरह दीवाली को रोशन बनाएं, वोकल फॉर लोकल.’