HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 16 मई को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, शुरू हुई स्वागत की तैयारी

16 मई को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा, शुरू हुई स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जा रही हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के लखनऊ आगमन के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंध की जा रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 मई के आगमन को देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने उन मार्गों का निरीक्षण किया जहां से फ्लीट गुजरेगी। उनके साथ नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी भी थे।

पढ़ें :- Puneet Khurana Suicide Case : अब दिल्ली में कारोबारी पुनीत खुराना ने की आत्महत्या, परिवार ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्दे नजर डीएम ने एयरपोर्ट और सभी गेस्ट हाउस में निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम से बिजली के खंभों पर तिरंगे रंगों की रोशनी वाली एलईडी लाइटें लगाने का निर्देश दिया। पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था अचूक रखने के लिए ड्यूटी पोस्ट लगाने का निर्देश दिया।

साथ ही नगर निगम, पीडब्ल्यूडी से कहा है कि जहां भी जरूरत हो वहां बैरिकेडिंग लगवाएं। नालों की साफ सफाई, सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस समेत अन्य प्रोटोकॉल में शामिल व्यवस्थाएं भी समय से करने का निर्देश दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...